Posts

Showing posts from 2019

ये तेरा चाँद, ये मेरा चाँद

Image
आँख खोल कर क्यो देखूँ मैं नया नवेला तेरा चाँद,  बन्द नज़र से दिख जाता जब वही पुराना मेरा चाँद!! अबकी बदरा छिप जाएगा नया नवेला तेरा चाँद, हर मौसम में नज़र आयेगा वही पुराना मेरा चाँद!! हर दिन अपना रूप बदलता आता जाता तेरा चाँद, कभी ना बदला, कभी ना खोया वही पुराना मेरा चाँद!! राह तको तुम मिल पाने की अपने चाँद के फिर आने की, सदियों से है संग मेरे सबसे प्यारा मेरा चाँद!!

ख्वाबों के व्यापारी

Image
हम ख्वाबों के व्यापारी थे पर इसमें हुआ नुकसान बड़ा  कुछ तस्वीरों के कुछ अल्फाज़ों के दिन में ख्वाब बनाते थे रात दुकान चलाते थे  फिर रात अंधेरी आयी बस्ती हमने खाली पायी उस रोज़ पड़ा अकाल बड़ा वो छोटा सा डिब्बा छूट पड़ा  ख्वाब नहीं है अब बुनने को लोग नहीं अब सुनने को हम हसना गाना छोड़ दिए लोग बोली लगाना भूल गए  हम ख्वाबों के व्यापारी थे पर उसमे हुआ नुकसान बड़ा |