ये तेरा चाँद, ये मेरा चाँद

आँख खोल कर क्यो देखूँ मैं नया नवेला तेरा चाँद, बन्द नज़र से दिख जाता जब वही पुराना मेरा चाँद!! अबकी बदरा छिप जाएगा नया नवेला तेरा चाँद, हर मौसम में नज़र आयेगा वही पुराना मेरा चाँद!! हर दिन अपना रूप बदलता आता जाता तेरा चाँद, कभी ना बदला, कभी ना खोया वही पुराना मेरा चाँद!! राह तको तुम मिल पाने की अपने चाँद के फिर आने की, सदियों से है संग मेरे सबसे प्यारा मेरा चाँद!!