Posts

Featured post

Chopta Tungnath Chandrashilla - Gateway to the Photographer's heaven.!

Image
WOW ! I would like to make my house here!   That was the first thing I whispered having reached the summit.  I sat there on the edge of the cliff in peace, mesmerized by the beauty. For couple of minutes I froze myself to stare at the unending layers of blue hills. I was High, High by 4000M. I looked as as far as i could with my eyes wide open and tried to grasp as much of the landscape as i could without blinking.  Its 2 year since then, still feels like yesterday. In these 2 years I have visited this place thrice, witnessing a different picture each time.  I have seen this place transforming from a snow beauty to green Meadow. I have seen a clear blue sky showering snow and ice balls and Milky Way dancing over mountains, after moon set.  The moon set as seen from the peak of the chandrashilla truly signifies its name. Out of all, standing at an elevation of 3600 m on a cliff and experiencing the drift of wind mixed with snowflake...

Case forecasting and growth factor for corona COVID-19

Image
First case of corona was recorded on Jan 30 in India, and now after 102 days we have around 77 thousand cases. In comparison to other Contries we have been successful in limiting the spread. I have tried to analyse the data, calculated the growth factor and made prediction for the end of May month .  Growth factor for COVID 19 India. It represent percentage increase of cases each day. Initially the growth factor was very volatile till first week of April, with random sharp ups and down, going as high as 20%. For second half of April, we have observed the curve constantly declining upto 5.5%. But sudden rise in growth factor was observed at the start of May and factor went up to 8%. This can be observed with a distortion in the graph and can be attributed to migration of labourers and lockdown failure during Ramadan market opening.  Effect of lockdown  To see India's story of lockdown, we must first look at the story of Italy. They implemented...

माँ तो अखिर माँ होती है!

Image
Mothers day पर विशेष : मेरी आपबीती  बात सितंबर 2018 की है , मैं एक प्रोजेक्ट हार गया था, कुछ लोगों की गलतियों की वजह से, मात्र 15 लाख के अन्तर से 5crore का प्रोजेक्ट मेरे हाथ से चला गया | मुझसे ये हार बर्दाश्त नहीं हो रही थी, मेरी 6 महीने की मेहनत व्यर्थ हो गयी, मेरे उपर कंपनी में इल्ज़ाम लग रहे थे, और मुझे निष्कासित करने की बातें उठने लगी थी | एक दिन बर्दाश्त से बाहर होने पर, मैं बिना किसी को बताये ऋषिकेश निकल गया | ऑफिस के बाद बस पकडी और सुबह ऋषिकेश पहुँचा वहाँ से activa किराये पर लेकर निकल पड़ा NH58 पर | सोचा नहीं था कहा तक जाना है, बस चले जा रहा था ऑफिस से दूर, शांति की तलाश में | 70km चलने के बाद देवप्रयाग मे रुका और संगम पर आकर एक विशाल पत्थर पर दोनों तरफ पैर लटका कर बैठा, एक पैर मेरा भागीरथी में था और एक पैर अलकनंदा में | ठंडे पानी का वेग शरीर को शान्त कर रहा था | लहरों की आवाज मन को चिन्तामुक्त कर रहीं थीं | 4 बज गए थे और मैं सूरज डूबने का इंतजार कर रहा था कि सहसा पीछे से आयी एक आवाज ने मेरी ध्यानमुद्रा को भंग किया | "बेटा वहाँ मत बैठो, खतरा है" ...

ये तेरा चाँद, ये मेरा चाँद

Image
आँख खोल कर क्यो देखूँ मैं नया नवेला तेरा चाँद,  बन्द नज़र से दिख जाता जब वही पुराना मेरा चाँद!! अबकी बदरा छिप जाएगा नया नवेला तेरा चाँद, हर मौसम में नज़र आयेगा वही पुराना मेरा चाँद!! हर दिन अपना रूप बदलता आता जाता तेरा चाँद, कभी ना बदला, कभी ना खोया वही पुराना मेरा चाँद!! राह तको तुम मिल पाने की अपने चाँद के फिर आने की, सदियों से है संग मेरे सबसे प्यारा मेरा चाँद!!

ख्वाबों के व्यापारी

Image
हम ख्वाबों के व्यापारी थे पर इसमें हुआ नुकसान बड़ा  कुछ तस्वीरों के कुछ अल्फाज़ों के दिन में ख्वाब बनाते थे रात दुकान चलाते थे  फिर रात अंधेरी आयी बस्ती हमने खाली पायी उस रोज़ पड़ा अकाल बड़ा वो छोटा सा डिब्बा छूट पड़ा  ख्वाब नहीं है अब बुनने को लोग नहीं अब सुनने को हम हसना गाना छोड़ दिए लोग बोली लगाना भूल गए  हम ख्वाबों के व्यापारी थे पर उसमे हुआ नुकसान बड़ा |

गाँधी से बड़े गाँधी : लाल बहादुर शास्त्री

Image
किस्सा तब का है जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने ही थे | पहली पत्रकार वार्ता में उन्हे इशारों ही इशारों में समकालिक धुरंधर पत्रकारों ने बता दिया कि नेहरू जी की छवि इस कुर्सी पर उनके मरने के बाद भी बनी रहेगी और शास्त्री जी को नेहरू जी की बनायी नीति से ही चलना पड़ेगा | दौर ऐसा हो चला था कि कांग्रेस अपने आप को प्रधानमंत्री पद से उपर समझने लगी थी, एक राज परिवार की तरह | शास्त्री जी को विवशता वश इन्दिरा को केन्द्रीया सूचना प्रसारण मंत्री भी बनाना पड़ा | अब प्रधानमंत्री बने शायद कुछ ही दिन हुए होंगे, उनके पास इन्दिरा जी की चिट्ठी आई जिसमे प्रधानमंत्री निवास "तीन मूर्ति भवन" को नेहरू मेमोरियल बनाने की माँग थी | "यह घर बहुत बड़ा है निवास के लिए, नेहरू जी का रुतबा बड़ा था, उनसे बहुत लोग मिलने आते थे, पर भविष्य में किसी प्रधानमन्त्री का रुतबा इतना बड़ा नहीं होगा" लिखकर इन्दिरा जी ने अंत किया |यह चिठ्ठी किसी तीर की तरह शास्त्री जी के हृदय में लग गयी | वे स्वाभिमानी थे, उन्होने अपना निवास बदलने का आदेश दे दिया | यहा से शुरू हुई शास्त्री जी और इंदिरा जी का शी...

Yoga : Spirituality or business ?

Image
                                                             What have these people done to yoga? Thousands of years ago, Patanjali described hatha yoga; Krishna described the entire yoga system. Both these teachers advised practitioners and yoga teachers to embrace among other things like Austerity, Simplicity and celibacy and renunciation of worldliness.Yogis lived in forest or mountains; they ate what grew wild, shunned the world and abandoned worldly tapping’s for a higher cause .i.e for enlightenment. Fast forward 2018 and Yoga is now market worth 80 billion USD, Student pay for each session, teachers’ pay highly for developing the expertise. Yoga retreat are through the roof, added to that are requisite Yoga equipment’s : Yoga Mats , Yoga pants , yoga shirt , yoga incense and variety of yoga st...

सीता राम|| सीता राम ||

Image
श्यामल तन है, श्यामल मन है, कैसे तुझको ढूंढूँ राम| ख़ूब बजाए शंख नगाड़े,  गया अयोध्या हर मंदिर राम || गंगा जमुना श्यामल हुई , धुले ना फिर भी पाप ओ राम|  हर पल जपता मैं सीता राम,  कभी ना मिलते तुम राजा राम || चंद्रशिल्ला में तप किया,  चित्रकूट में दान | कण कण में तेरा नाम,  फिर भी ना मिलते तुम राजा राम || वो कहते मुझको अज्ञानी,  तुमको बतालाते मिथ्या राम| किस पथ जाऊ कैसे समझाऊँ,  तुम्ही हो मेरे राजा राम || सुमरूँ मैं सुबहा-शाम,  किस लोक तुम अंतरध्यान  | नजर ना आओगे जब तक राम,  जपता रहूँगा सीता राम ||